टीकमगढ़ शहर में लगातार हो रही बाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रसांत खरे जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम जी द्वारा निर्देशित एवं एसडीओपी श्री बी, डी त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में उक्त वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे, वाहन वरामदगी, आरोपी की गिरफतारी हेतु निर्देश देकर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा कड़ी मेहनत से वाहनो की बरामदगी तथा आरोपियो की गिरतारी हेतु कार्यवाही की गई। आज दिनांक 18.12.2022 को उक्त टीम के द्वारा आरोपी जगदीश रैकवार को अवैध जहरीली शराब का परिवहन मोटर साईकिल पेसन प्रो पर करते हुये गिरफतार किया गया जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 1033/22 धारा 49 क आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम कर आरोपी जगदीश से उक्त वाहन के वारे में हिकमत अमली एवं वैज्ञानिक रीती से पूछतांछ की गई जिसके द्वारा बताया गया की वह अवेध शराब वैचने का कार्य करता है तथा उक्त शराब परिवहन हेतु वह मोटर साईकिल चोरी करता है। जगदीश रैकवार की पूछताछ के आधार पर आरोपी द्वारा अलग अलग जगह पर चोरी कर छुपाई गई कुल 07 चोरी की मोटर साईकिल कीमती करीबन 3 लाख रूपये की बरामद की गई जो उसने टीकमगढ़, छतरपुर शिवपुरी, झांसी उ0प्र0 से चोरी करना बताया है।
तरीका वारदात शहरी भीड भाड बाले स्थान रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, सुनशान स्थान पार्क किए हुये दो पहिया वाहन सीसीटीव्ही की नजर बचाकर चोरी करना एवं अवैध कार्यों में उपयोग करना ।
आरोपी का नाम जगदीश पुत्र लक्ष्मन रैकवार उम्र 28 वर्ष नि0 ग्राम बछौड़ा थाना दिगौड़ा जिला टीकमगढ़
चोरी गये 7 बरामद वाहनो की सूची-
1. हीरो पेसन प्रो काले रंग की जिसका चेचिस नं0 MBLHA10AWCGF33860 है।
2. बजाज सीटी 100 लाल रंग की जिसका चेचिस नं0 MD2A18AY8JPH91503 है।
3. बजाज प्लेटिना लाल रंग की जिसका चेचित नं0 MD2DDZZZNWM05845 है।
4. पेसन एक्स प्रो ब्लेक रंग की सेल्फ स्टार्ट जिसका चेचिस नं0 MBLIA12ACEGE01486 है।
5 .हीरो स्पेलेंडर प्लस काले रंग की जिसका चेचिस नं0 MBLHAW111N4D02927 है।
6 .पल्सर 150 लाल रंग की जिसका चेचिस नं0 DHGBNG55540 है।
7. बजाज सीटी 100 काले भूरे रंग की जिसका चेचिस नं0 DUEBMC00560 है।
सराहनीय कार्य- निरीक्षक मनीष कुमार थाना प्रभारी कोतवाली टीकमगढ़, उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव, उनि0 रघुराज सिंह, उनि0 मयंक (साइबर सैल) प्रधान आरक्षक सतीस शर्मा, प्र0आरक्षक राहुल पटेरिया, आरक्षक कपिल शर्मा, आरक्षक मुकेश उपाध्याय, आरक्षक अरविंद निरंजन, प्रआर) रहमान (साइबर सैल), सेनिक लटकन, नगर रक्षा समिति सदस्य सेवक अहिरवार, कादिर खान की सराहनीय भूमिका रही।

