पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में, टीकमगढ़ जिले में 01 अगस्त 2025 को अपराधों की रोकथाम एवं कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता सुनिश्चित करने हेतु विशेष निगरानी अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया गया।

🔸उक्त अभियान की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (टीकमगढ़ एवं जतारा) द्वारा की गई। अभियान के अंतर्गत विभिन्न पुलिस दलों ने समन्वित रूप से सतर्कता एवं निगरानी संबंधी कार्यवाही संपादित की।

अभियान के उद्देश्य:-

* चिन्हित एवं निगरानीशुदा अपराधियों की गतिविधियों पर निरंतर पर्यवेक्षण
* आपराधिक प्रवृत्तियों की पुनरावृत्ति को रोकने हेतु प्रभावी रणनीति
* आमजन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ एवं आत्मविश्वासपूर्ण बनाए रखना

प्रमुख कार्यवाहियों का संक्षिप्त विवरण:-
* कुल 27 सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों का पर्यवेक्षण एवं अभिलेखीय परीक्षण
* 21 निगरानीशुदा अपराधियों की गहन समीक्षा
* 4 पूर्ववर्ती सजायाफ्ता व्यक्तियों का स्थलीय सत्यापन
* 5 हाल ही में रिहा अपराधियों को विशेष निगरानी सूची में सम्मिलित किया गया

निरीक्षण के दौरान प्राप्त निष्कर्ष:-

* चिन्हित अपराधियों से भेंट कर उनकी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी संकलित की गई
* अनुपस्थित पाए गए व्यक्तियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की गई
* रात्रिकालीन गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों से पूछताछ कर संभावित अपराधों की रोकथाम की गई

जनसामान्य के लिए आवश्यक सुझाव:-
* रात्रिकालीन समय में अनावश्यक आवागमन से बचें
* किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधि की सूचना त्वरित रूप से पुलिस को उपलब्ध कराएं
* आवश्यकता पड़ने पर पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100 अथवा निकटवर्ती थाना से संपर्क करें।

🛡️ “सजग नागरिक ही सुरक्षित समाज की वास्तविक नींव होते हैं।”

🔰 टीकमगढ़ पुलिस – सजग | प्रतिबद्ध | जनसेवा हेतु समर्पित

keyboard_arrow_up
Skip to content