दिनांक 14/01/2023 को डायल 100 थाना लिधौरा पर सूचना मिली कि मरगुवा के ख़िरक कमलेश कुशवाहा के खेत पर एक व्यक्ति खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा है सूचना पर थाना प्रभारी लिधौरा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे जो पाया कि मृतक प्रकाश उर्फ सुकली कुशवाहा अपने खेत के पास कमलेश कुशवाहा की मेड के पास मृत अवस्था में पड़ा था जो उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी जो मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों व एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया जो पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी धारदार हथियार से मृतक के गले को काटा गया है और उक्त प्राणघातक हमले के परिणामस्वरूप मृतक सुकली कुशवाहा की मृत्यु हुई है मृतक के पिता के बताए अनुसार अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना लिधौरा मे अपक्र० 07/23 धारा 302 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस के लिए चुनौती:- उक्त घटना के बाद से ही अज्ञात आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए गए चूंकि प्रकरण में आरोपी अज्ञात था तथा मृतक अथवा उसके परिजनों की गाव में न तो किसी से कोई दुश्मनी और न ही घटना का कोई चस्मदीद साक्षी था ऐसी स्थति में अज्ञात आरोपी का पता लगाना पुलिस के लिए काफी चुनौती पूर्ण हो गया था। अतः उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे के निर्देशन में, अति0 पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम ससत्या तथा एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में अलग अलग टीमें गठित की जाकर आरोपियों का पता लगाया गया।

घटना का खुलासा: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना दिगौड़ा, थाना लिधौरा व थाना चंदेरा के पुलिस स्टाफ द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश में जगह जगह दबिश दी गयी व मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तो पता चला की उक्त घटना के कुछ दिन पूर्व ग्राम वीरऊ के निवासी रवि यादव व महेश विश्वकर्मा जो कि अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति है, के द्वारा प्यारेलाल कुशवाहा के खेत से मोटर चुराने का प्रयास किया था जिसे मृतक द्वारा देख लिया गया था जिस पर आरोपियों द्वारा मोटर चोरी का प्रयास असफल हो गया था उक्त सूचना के आधार पर संदेही रवि यादव व महेश विश्वकर्मा को तलाश किया जो दोनो ही व्यक्ति घटना के बाद से लगातार फरार बने हुये थे जो आज दिनांक 24/01/23 के रात करीब 12 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि उक्त दोनो संदेही कौडिया हार में सोये हुये है और बंबई जाने की तैयारी में है तो टीम द्वारा दबिस देकर आरोपियों को पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया व घटना में प्रयुक्त आलाजर्व व रक्तरंजित कपड़े, जूते पेश करने पर विधिवत जप्त किया गया।

तरीका ए वारदात:- दिनांक समय घटना को आरोपी मृतक के खेत पर पड़े लोहे के पाईप चोरी करने के आशय से गये हुये थे जो पाईप चोरी करने के दौरान मृतक सुकली कुशवाहा के देख लेने से मृतक के साथ आरोपियों का झगड़ा हो गया और आरोपियों द्वारा जान से मारने की नियत से मृत्तक सुकली कुशवाहा के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लिधौरा निरी0 श्री संतोष चौरसिया, निरी० हिमांशू चौबे थाना प्रभारी दिगोड़ा, उनि0 शैलेन्द्र सक्सेना थाना प्रभारी चंदेरा, उनि0 रामसिया चौधरी, उनि मयंक नगायच प्रभारी साइबर सेल, सउनि असलम खान, सउनि रविन्द्र दीक्षित, सउनि0 सुहागचन्द्र अहिरवार, प्र0आर0 280 राघवेन्द्र, प्र0आर0 112 राजेश कुमार, प्र0आर रहमान सायवरसेल टीकमगढ़, आर0 138 ललित, आर0 622 अंकुल दांगी, आर0 511 बृजेन्द्र, आर0 495 केके दांगी, आर0 133 राहुल टिकरिया, आर0 610 सुनील, आर0चा0 389 बृजप्रताप, आर0 24 राजकुमार थाना चंदेरा, आर0 नरोत्तम, आर0 मनोज सबीता, आर .राजवीर सिंह व एनआरएस निरभान यादव, धर्मेन्द्र सिंह राजपूत का सराहनीय योगदान रहा है।