पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा युवाओं एवं आमजन से नव वर्ष का उत्सव या कार्यक्रम शांति पूर्वक मनाने की अपील की जा रही है एवं जिले में नववर्ष का शुभारंभ शांति पूर्वक एवं सुखमय वातावरण में किए जाने हेतु एडवाइजरी जारी की जा रही है । आमजन से अपेक्षा है कि वे सभी इसका पालन करेंगे ।
💥टीकमगढ़ पुलिस द्वारा नव वर्ष 2026 के उत्सव/समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे ।
🔻 नव वर्ष उत्सव के अवसर पर पिकनिक स्पॉट पर विशेष सावधानी रखें एवं सुनसान क्षेत्र में जाने से बचें ।
🔻 पिकनिक मनाने के स्थान एवं शामिल सदस्यों की जानकारी अपने परिवार को अवश्य दें ।
🔻 धार्मिक स्थलों या भीड़ बाले स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से जागरूक रहे ।संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें ।
🔻 यदि बाहर किसी पर्यटन/धार्मिक स्थल पर जा रहे हैं तो इसकी जानकारी अपने परिवार को आवश्यक रूप दे ।
🔻शराब पीकर वाहन न चलाएँ,युवाओं पर पुलिस मोबाइल वाहनों,सीसीटीवी कंट्रोल रूम एवं इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से विशेष नज़र रखेगी ।
🔻जिले के सभी थाना/चौकी में पुलिस द्वारा सड़कों पर चिन्हित पॉइंट पर पुलिस बल तैनात कर अवैधानिक गतिविधियों की निगरानी की जाएगी।
🔻 पुलिस द्वारा हुड़दंगियों पर ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पैनी नज़र रखी जाएगी ।
🔻31 दिसंबर की रात में होटलों,ढाबों ,पिकनिक स्पॉट पर पुलिस द्वारा औचक चैकिंग की जाएगी व अवैधानिक गतिविधि मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
🔻तेज ध्वनि के हॉर्न या अन्य ध्वनि प्रदूषण यंत्रों का उपयोग न करें ।
🔻 तेज गति से वाहन चलाने बालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
🔻चेकिंग प्वाइंटों पर वाहन चालकों की नशा संबंधी जांच ब्रेथ एनालाइजर से की जाएगी ,नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
🔻पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा रात्रि में अनावश्यक घूमने बाले व्यक्तियों से सख्ती से पूंछताँछ की जाएगी ।
🔻 नववर्ष के अवसर पर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल ,बज्र मोबाइल एवं थाना मोबाइल पार्टियों द्वारा निगरानी की जाएगी ।
🔻 शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा ।
🔻अवैधानिक गतिविधियों की सूचना नजदीकी पुलिस थाने या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर ☎️ 7049128854 पर दी जा सकती है ।
🚨 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा नव वर्ष का उत्सव सुखद मनाने एवं असुविधा से बचने हेतु जनहित में जारी





