पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंण्डलोई द्वारा जिला टीकमगढ़ में हुई वाहन चोरी के अपराधों का खुलासा कर वाहन सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के नेतृत्व में पुलिस की 04 टीमों का गठन किया गया था।
गठित पुलिस टीम के द्वारा कड़ी मेहनत से वाहनो की बरामदगी तथा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही की गई। दिनांक 13.11.2024 को उक्त टीम के द्वारा आरोपी अनिल पिता रमेश अहिरवार व मनोहर तनय हरीराम अहिवार, वीरेन्द्र तनय भूरा यादव को चोरी की मोटर साइकिल बैचने कि फिराक में थे जिन्हे पकड़कर उनसे चोरी की मोटरसाइकिल जप्त कर गिरफ्तार किया जिन्होंने टीकमगढ़ शहर, जिला छतरपुर व झांसी उत्तरप्रदेश से मोटर साइकिल चुराना स्वीकार किया ।

तरीका ए वारदात- आरोपी अनिल पिता रमेश अहिरवार अपने साथी नीलेश तनय श्रीराम यादव एवं मनोहर तनय हरीराम अहिवार के साथ मिलकर शातिराना तरीके से म०प्र० के छतरपुर जिले के जटाशंकर मंदिर से दो एवं उ०प्र० झांसी जिले से दो एवं टीकमगढ़ के न्यायालय परिसर से दो एवं रेलवे स्टेशन से एक मोटर साईकिल एक ही रंग एक ही माडल, एक ही कंपनी की गाडिया चुराई थी चोरी की गई गाडियों को कल्लू यादव, नीरज यादव, वीरेन्द्र यादव सभी निवासियान खुडन हनुमतपुरा थाना बल्देवगढ़ को दे दी थी जो अपने गांव खुडन में रख लेते थे फिर इनके द्वारा चोरी की गई मोटर साईकिलो को बेच दिया जाता था ।

आरोपी का नाम-

1 अनिल तनय रमेश अहिरवार उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं0 15 खरगापुर थाना खरगापुर

2-मनोहर तनय हरीराम अहिवार उम्र-23 साल मैदानी मोहल्ला खरगापुर थाना खरगापुर

3- वीरेन्द्र तनय भूरा यादव उम्र-20 साल निवासी खुडन हनुमतपुरा थाना बल्देवगढ़

फरार आरोपी के नाम 1-कलू यादव निवासी खुदन हनुमतपुरा थाना बल्देवगड

2-नीरज यादव निवासी खुडन हनुमतपुरा थाना बल्देवगढ़

3 नीलेश पिता श्रीराम बादव निवासी खुडन हनुमतपुरा थाना बलदेवगढ़
फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा जिनसे और चोरी गये वाहन बरामद किये जायेगे।

चोरी गये बरामद वाहनों की सूची

1. मोसा. हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस नंबर एमपी 36 एमजे 9730

2. मो०सा० हीरो स्पलेण्डर प्लस एमपी 35 एमएच 8547

3. मो०सा० हीरो स्पलेण्डर प्लस MP 36 MM3997
4. मोसा. हीरो एचएफ डीलक्स नंबर:- MP 16 मजा 9617
5. मो०सा० हीरो स्पलेण्डर प्लस नंबर MP 16 MD 3040

6- मो०सा० हीरो एचएफ डीलक्स नंबर UP 93 AW 5461

7- मो०सा० हीरो एचएफ डीलक्स नंबर:- UP 93 BH 540

सराहनीय कार्य निरीक्षक पंकज शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली, उनि० कमल विक्रम पाठक, उप निरीक्षक नीरज लोधी,उनि मयंक नगाइच साइबर सेल, प्रधान आमक्षक मनीष भदौरिया, प्रधान आरक्षक सतीष शर्मा, प्र०आर रहमान खान साइबर सैल, प्र०आर० हरेन्द्र प्र०आर० अनुराग प्र०आर० रतीराम, आरक्षक महीपत, आरक्षक गजेन्द्र सिंह, आर. रिषिबाबू नगर रक्षा समिति सदस्य सेवक अहिरवार, अजय, की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content