जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
इन्हीं निर्देशों के अनुक्रम में कोतवाली थाना पुलिस द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2026 की रात्रि में जुआ जैसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सघन कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक श्री बृजेंद्र सिंह घोष के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शहर के खाई मोहल्ला क्षेत्र में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश दी गई।
➡️ कार्रवाई का संक्षिप्त विवरण—
दबिश के दौरान खाई मोहल्ला क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 05 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से—
* नगद राशि ₹5,000/-
* 04 नग मोबाइल फोन (अनुमानित मूल्य ₹28,000/-)
* कुल जप्त मशरूका ₹33,000/-
जप्त कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
➡️ गिरफ्तार आरोपी—
1. शेख वसीम, पिता शेख ग़फ़्फ़ार, उम्र 23 वर्ष, निवासी खाई मोहल्ला, टीकमगढ़
2. संजय प्रजापति, पिता भगवानदास प्रजापति, उम्र 24 वर्ष, निवासी खाई मोहल्ला, टीकमगढ़
3. राजा उर्फ जावेद, पिता जमील खान, उम्र 28 वर्ष, निवासी शैल सागर चौराहा, टीकमगढ़
4. बिट्टू उर्फ मजहर अली, पिता मकसूद अली, उम्र 19 वर्ष, निवासी खाई मोहल्ला, टीकमगढ़
5. एक अन्य
✨ सराहनीय भूमिका—
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक श्री बृजेंद्र सिंह घोष एवं उप निरीक्षक श्री राजवीर यादव आर. गजेन्द्र सिंह , आर. अर्जुन तोमर, आर. रजित सिंह, आर. ऋषि राय, आर.अजय पटेल, आर. अभिषेक, आर. चालक अवधेश की सराहनीय भूमिका रही।
👉 पुलिस अधीक्षक का संदेश —
पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस द्वारा निरंतर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। आम नागरिकों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं।





