पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर हेल्पिंग हैंड अभियान संचालित किया जा रहा है जिसमें जिले में विभिन्न थाना/चौकी अन्तर्गत संवेदनशील एवं सराहनीय करवाई की जा रही है ।
➡️ इसी क्रम में दिनांक को 08 अगस्त 2025 को थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक रविभूषण पाठक एवं उनकी पुलिस टीम ने संवेदनशील पहल करते हुए जनजातीय दिवस एवं रक्षाबंधन के पावन त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र की आदिवासी बस्ती का भ्रमण किया।
🔸इस दौरान वहाँ की नन्हीं बालिकाओं को स्नेहपूर्वक राखियाँ एवं मिठाई भेंट की गईं, ताकि वे इस पवित्र त्योहार को उल्लासपूर्वक मना सकें। मिठाई और राखी पाकर बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी, और वातावरण भाई-बहन के पावन रिश्ते की भावनाओं से सराबोर हो गया।
👉स्थानीय आमजन ने इस मानवीय एवं प्रेरणादायक कार्य की हृदय से सराहना की और पुलिस प्रशासन के इस प्रयास को समाज में प्रेम, भाईचारे और विश्वास की मिसाल बताया।