जनसेवा और जनसुरक्षा की भावना के साथ टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निरंतर जनहितकारी पहल की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से “जनसंवाद कैंप” आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान का उद्देश्य आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनना, त्वरित निराकरण करना तथा आवश्यकतानुसार सहायता उपलब्ध कराना है।
➡️ दिनांक 07 अगस्त 2025 को जिले के विभिन्न थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रीय ग्रामों में जनसंवाद शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित प्रभारी अपने पुलिस बल सहित उपस्थित रहे। इन कार्यक्रमों में ग्राम के सरपंच, सचिव, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
➡️ जनसंवाद के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को टीकमगढ़ पुलिस द्वारा संचालित विभिन्न जागरूकता अभियानों की जानकारी दी।
👉 महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी साझा की गई।
👉 नशामुक्त जीवन अपनाने की प्रेरणा दी गई।
👉 साइबर अपराध से बचाव के व्यावहारिक सुझाव बताए गए।
👉 अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध सजग रहकर पुलिस को त्वरित सूचना देने की अपील की गई।
👉 विशेष रूप से युवाओं को अपराध एवं नशे की दुनिया से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
▶️ इसके अतिरिक्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा निजी मोबाइल नंबर साझा कर आमजन को आश्वस्त किया गया कि किसी भी आपात स्थिति या सूचना के लिए वे सीधे संपर्क कर सकते हैं।
💥टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह जनसंवाद अभियान आमजन की सहभागिता को प्रोत्साहित करते हुए पुलिस और समाज के मध्य विश्वास की मजबूत कड़ी स्थापित कर रहा है। यह पहल न केवल समस्याओं के समाधान का माध्यम बन रही है, बल्कि समाज में विधि व्यवस्था और सुरक्षा की भावना को भी सुदृढ़ कर रही है।
टीकमगढ़ पुलिस — आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प