पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में इनामी / फरारी की आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में दिनांक 21/02/2025 को पीडिता **) ने अपने माता पिता के साथ थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र आरोपी सूरज यादव पिता रमला यादव निवासी खजरार द्वारा रात्रि में घर में घुसकर गलत काम (दुष्कर्म) करने व जान से मारने के आशय का पेश किया था जिस पर थाना पर अपराध क्रमांक 28/25 धारा 331(4), 64(1),351(3) बीएनएस, 3/4 पॉक्सो एक्ट का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया ,मामले का आरोपी घटना घटित कर फरार हो गया था।

🔺 उक्त मामले को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसके पालन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी सूरज यादव पिता रमला यादव उम्र 28 साल निवासी खजरार थाना कुड़ीला जिला टीकमगढ़ को दिनांक 03/03/25 को विधिवत गिरफ्तार किया एवं जे०आर० पर माननीय न्यायालय टीकमगढ़ पेश किया गया। मान. न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल टीकमगढ में दाखिल करवाया गया ।

🔺 उपरोक्त कार्यवाही में उनि, मनोज कुमार यादव थाना प्रभारी कुडीला, सउनि० असलम, प्र.आर. अनिल शर्मा, प्र.आर. विकाश रजक, आर० जितेन्द्र सिंह चन्देल, आर0 मनोज जाटव, आर० अभिषेक कुर्मी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content