पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के दूरदर्शी नेतृत्व में जिला पुलिस टीकमगढ़ द्वारा संचालित “बुंदेली जनसंवाद चौपाल” पहल ग्रामीण अंचलों में पुलिस-जन सहभागिता का एक सशक्त और अनुकरणीय मॉडल बनकर उभर रही है। यह पहल कानून-व्यवस्था से आगे बढ़कर पुलिस को संवादशील, संवेदनशील एवं जनोन्मुख संस्था के रूप में स्थापित कर रही है।
दिनांक 15 जनवरी 2026 को आयोजित कार्यक्रमों ने यह स्पष्ट किया कि टीकमगढ़ पुलिस की कार्यशैली अब केवल नियंत्रण तक सीमित न रहकर विश्वास निर्माण, सहभागिता और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में केंद्रित है।
“बुंदेली जनसंवाद चौपाल” — ग्रामीण समाज से सीधा संवाद
ग्रामीण अंचलों में आयोजित “बुंदेली जनसंवाद चौपाल” के माध्यम से पुलिस अधिकारी नागरिकों के बीच प्रत्यक्ष पहुँच बनाकर उनकी समस्याओं, सुझावों एवं अपेक्षाओं को गंभीरता से सुन रहे हैं तथा तत्काल समाधान एवं दीर्घकालिक सुधार की दिशा में ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 15 जनवरी 2025 को थाना कुड़ीला एवं बलदेवगढ़ पुलिस द्वारा थाना/चौकी क्षेत्र के ग्रामों में विशेष जनसंवाद चौपाल आयोजित की गई। चौपाल में ग्रामीण नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही, जहाँ स्थानीय सुरक्षा, सामाजिक चुनौतियों एवं प्रशासनिक विषयों पर खुला एवं उद्देश्यपूर्ण संवाद स्थापित हुआ।
जन-जागरूकता के प्रमुख बिंदु
* धार्मिक स्थलों एवं आवासीय परिसरों की सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु सीसीटीवी व्यवस्था एवं दानपात्रों की नियमित निगरानी
* किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराने की अपील
* नशामुक्त, अपराधमुक्त एवं सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण का संदेश
* राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात अनुशासन एवं नियमों की जानकारी
* महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर प्रकार के उत्पीड़न के विरुद्ध त्वरित शिकायत का आग्रह
* साइबर अपराधों से बचाव एवं शिकायत हेतु हेल्पलाइन 1930 की जानकारी
* पर्व-त्योहारों के दौरान शांति, सद्भाव एवं आपसी भाईचारे बनाए रखने की अपील
* अफवाहों एवं भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहने तथा आधिकारिक पुष्टि के उपरांत ही जानकारी साझा करने का संदेश
जनविश्वास का सुदृढ़ीकरण
चौपाल में उपस्थित ग्रामीण नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा—
“आज पुलिस हमारे बीच संवाद का सेतु बनकर खड़ी है, जिससे गांव की सुरक्षा और विश्वास दोनों मजबूत हुए हैं।”
परिणामोन्मुख पहल
पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि “बुंदेली जनसंवाद चौपाल” का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर, समयबद्ध एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से करना है।
उन्होंने अवगत कराया कि इस पहल के प्रभावस्वरूप पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त शिकायतों में लगभग 36 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, वहीं पुलिस के प्रति जनविश्वास में दोगुने से अधिक की वृद्धि परिलक्षित हुई है।
टीकमगढ़ पुलिस का संकल्प —“संवाद आधारित पुलिसिंग,सुरक्षित समाज की नींव”





