पुलिस और जनता के बीच विश्वास, सहयोग एवं संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में प्रारंभ की गई अभिनव पहल “बुंदेली जन संवाद चौपाल” अब जिले के ग्रामीण अंचलों में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार कर रही है।
➡️इसी श्रृंखला में दिनांक 28/10/2025 को थाना कोतवाली,खरगापुर कुड़ीला, बुढेरा एवं लिधोरा , चौकी क्षेत्र के अंतर्गत देवरदा गांव में विशेष जन संवाद चौपाल का आयोजन किया गया।
गांव के चबूतरे पर आयोजित इस चौपाल में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस अधिकारियों ने एक साथ बैठकर गांव की समस्याओं, सुरक्षा संबंधी मुद्दों तथा उनके समाधान पर खुलकर चर्चा की।
🔸 चौपाल के मुख्य संदेश एवं सुझाव :
* धार्मिक स्थलों एवं घरों की सुरक्षा पर ध्यान दें, सीसीटीवी कैमरे स्थापित करें एवं दान पेटियां नियमित रूप से खाली रखें।
* किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
* नशे, जुए एवं हिंसा से दूर रहें, महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
* साइबर ठगी से सतर्क रहें, शिकायत हेतु हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।
* त्योहारों में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखें।
* ड्रोन या अन्य अफवाहों पर विश्वास न करें, सटीक जानकारी पुलिस से ही प्राप्त करें।
ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “अब पुलिस केवल कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि गांव की अपनी साथी बन गई है।”
👉 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि “जनसंवाद चौपालों का मुख्य उद्देश्य आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित समाधान क्षेत्रीय स्तर पर सुनिश्चित करना है।”
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस पहल के परिणामस्वरूप पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त शिकायतों की संख्या में लगभग 36% की कमी आई है, जो इस पहल की सफलता और जनता के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है।





