बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और मुस्कान को बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में जिलेभर में “मुस्कान अभियान” चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी करना है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास, सुरक्षा और जागरूकता का बोध कराना भी है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के पिछड़े, ग्रामीण, दूरस्थ एवं आदिवासी क्षेत्रों को प्राथमिकता में रखते हुए, वहां जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस टीम ग्रामीण परिवारों, नाबालिग बालिकाओं एवं उनके परिजनों को सुरक्षा के सभी मानकों की जानकारी देकर उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 03 नवंबर 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, एसडीओपी टीकमगढ़ एवं जतारा के मार्गदर्शन में थाना मोहनगढ़, बलदेवगढ़ एवं कुड़ीला,बुढ़ेरा की पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बालिकाओं के बीच संवाद स्थापित किया।
स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में बालिकाओं को सुरक्षा जागरूकता, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, शिक्षा एवं कला में उत्कृष्टता के लिए प्रेरणा तथा आपात स्थिति में संपर्क हेतु हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
थाना / चौकी प्रभारियों ने अपने व्यक्तिगत मोबाइल नंबर बालिकाओं एवं परिजनों को उपलब्ध कराए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल संपर्क किया जा सके।
👉 बालिकाओं को यह भी समझाया गया कि वे बिना परिजनों की अनुमति के कहीं न जाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
➡️ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा कि —
> “टीकमगढ़ पुलिस की हर कोशिश है कि जिले की हर बेटी सुरक्षित रहे, मुस्कुराती रहे और निडर होकर आगे बढ़े। समाज की वास्तविक शक्ति तभी प्रकट होगी जब हमारी बेटियां आत्मविश्वास के साथ शिक्षित, सुरक्षित और सशक्त हों।”
“मुस्कान अभियान” के माध्यम से टीकमगढ़ पुलिस जिले की हर बेटी तक सुरक्षा, विश्वास और स्नेह का संदेश पहुंचा रही है —
क्योंकि हर बेटी मुस्कुराएगी, तभी समाज सुरक्षित बनेगा।





