पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में ऑपरेशन “स्वयं सिद्धा” के अंतर्गत दिनांक 20 अगस्त 2025 को टीकमगढ़ शहर के शासकीय हाई स्कूल,शिशु मंदिर स्कूल में विशेष आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
👉 इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालयीन छात्राओं में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें आत्मसुरक्षा के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना था।
➡️ कार्यक्रम के दौरान महिला प्रकोष्ठ की प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा एवं महिला आरक्षक कीर्ति बुंदेला के साथ-साथ *जूडो-कराते प्रशिक्षक (ब्लैक बेल्ट) सुश्री अंजली विश्वकर्मा द्वारा विद्यार्थियों को जूडो-कराते की विभिन्न तकनीकों का सजीव प्रदर्शन किया गया। स्कूल की लगभग 150 छात्राओं ने इस प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से सहभागिता की और आत्मरक्षा की बुनियादी से लेकर उन्नत तकनीकों तक का अभ्यास किया।
🔹विद्यालय संपूर्ण स्टाफ इस अवसर पर उपस्थित रहा और बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में अनुशासन, एकाग्रता एवं आत्मविश्वास का अद्भुत संयोग दृष्टिगोचर हुआ।
👉 पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने इस अभियान के संबंध में बताया है कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण न केवल बच्चों को शारीरिक रूप से सक्षम बनाता है, बल्कि मानसिक दृढ़ता और आपात स्थितियों में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित करता है। ऐसे प्रशिक्षण भविष्य में उनकी सुरक्षा एवं व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
🔹 “स्वयं सिद्धा” अभियान के माध्यम से महिला सेल द्वारा ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे समाज में विशेषकर छात्राओं के बीच सुरक्षा की भावना और सशक्तिकरण का संचार हो।