पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशानुसार दिनांक 08 सितम्बर 2025 से 22 सितम्बर 2025 तक प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं मृत्यु दर में कमी लाना है।

👉इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराएं, आमजन को जागरूक करें तथा सीमा और मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान संचालित करें।

🔸 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के मार्गदर्शन में जिलेभर में सघन एवं औचक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कठोर चालानी कार्रवाई की गई तथा भविष्य में नियमों के पालन हेतु सौम्य लेकिन दृढ़ समझाइश भी दी गई।

🔺टीकमगढ़ पुलिस ने इस अभियान को केवल दंडात्मक ही नहीं बल्कि जन-जागरूकता का महाअभियान बनाया है। सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों व कॉलेजों में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने न सिर्फ यातायात नियमों की जानकारी दी बल्कि महिलाओं, युवाओं और विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व का संदेश देते हुए उन्हें नियम पालन की शपथ भी दिलाई।

👉 टीकमगढ़ पुलिस का यह प्रयास केवल नियमों की मजबूरी नहीं, बल्कि जन-जीवन की सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का प्रतीक है।

keyboard_arrow_up
Skip to content