टीकमगढ़ पुलिस ने ग्रामीण अंचलों में सीधे संवाद स्थापित करने और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए “बुंदेली ग्राम संवाद चौपाल” अभियान की शुरुआत की है। पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में शुरू हुई इस पहल का उद्देश्य है—ग्रामीणों के बीच सुरक्षा का विश्वास और पुलिस के प्रति पारदर्शी जुड़ाव को मजबूत करना।

12 सितम्बर 2025 को जिले के विभिन्न थानों व चौकियों के ग्रामीण इलाकों में चौपालों का आयोजन हुआ। इन सभाओं में थाना प्रभारी, बीट अधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कई शिकायतों का निस्तारण वहीं पर किया गया।

➡️ चौपाल की विशेष झलक

* बच्चों और बालिकाओं की सुरक्षा प्राथमिक मुद्दा।
* नशा, अपराध और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण का आह्वान।
* सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन पर जोर।
* हेल्पलाइन और पुलिस संपर्क नंबरों की जानकारी साझा।

पुलिस अधीक्षक का संदेश:-
“विश्वास तभी पनपता है जब जनता और पुलिस एक-दूसरे के साझेदार बनें। यह चौपाल उसी भरोसे की ओर एक मजबूत कदम है।”

👉 टीकमगढ़ पुलिस का ध्येय:-“सुरक्षा और संवाद से सशक्त समाज।”

keyboard_arrow_up
Skip to content