टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में जिले में “नशामुक्ति अभियान” का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। यह अभियान केवल प्रशासनिक पहल नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को नशे के विरुद्ध जागरूक कर नई ऊर्जा और सकारात्मकता से भरने का प्रयास है।
दिनांक 14 सितम्बर 2025 को थाना प्रभारी बलदेवगढ़ निरीक्षक प्रीति भार्गव एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा ग्राम गणेशपुरा में विशेष नशामुक्ति जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 400 ग्रामीणों ने नशा न करने की शपथ ली तथा पूरे गांव को नशामुक्त घोषित किया गया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी द्वारा उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यह संदेश दिया गया—
* नशा मानव जीवन का सबसे बड़ा शत्रु है, इसे त्यागना ही सच्ची आज़ादी है।”
* दहेज और बाल विवाह जैसी कुरीतियाँ सभ्यता को कलंकित करती हैं, इन्हें समाप्त करना हम सबका कर्तव्य है।”
* “सच्चा धर्म है—मानवता, समानता और न्याय।”
✦ पुलिस का संकल्प ✦
👉 “टीकमगढ़ को बनाएँगे नशामुक्त।”