🔺 घटना का संक्षिप्त विवरण :
दिनांक 11.10.2025 को फरियादी बारेलाल कुशवाहा पिता दुर्जन कुशवाहा, उम्र 65 वर्ष, निवासी ग्राम आलमपुरा थाना पलेरा द्वारा थाना पलेरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रात्रि लगभग 02:00 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति उसके बेड़े में घुस आए।
फरियादी के अनुसार, आरोपियों ने उसे पकड़कर खटिया पर दबा दिया, उसके मुँह एवं आँखों पर प्रहार किया, आँखें बाँध दीं और मारपीट की। तत्पश्चात उन्होंने फरियादी की 9 बकरियाँ तथा उसके भतीजे संजय कुमार कुशवाहा की 9 बकरियाँ, कुल 18 बकरियाँ, लूट लीं और वाहन से भाग निकले।
रिपोर्ट पर थाना पलेरा में अपराध क्रमांक 304/25, धारा 309(1), 309(6) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
👉 पुलिस अधीक्षक का निर्देशन एवं टीम गठन :
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मण्डलोई द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के नेतृत्व में चार थानों की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
➡️ जांच एवं कार्रवाई का विवरण :
पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से लगातार प्रयास किए गए।
सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों को चिह्नित किया गया एवं संभावित ठिकानों पर दबिश देकर घेराबंदी की गई और तत्पश्चात तीन आरोपियों को मय माल मशरुका सहित गिरफ्तार किया गया।
➡️ गिरफ्तार आरोपीगण :
1. जाकिर उर्फ भइया पिता हबीब अहमद, उम्र 45 वर्ष, निवासी बेलाताल, थाना कुलपहाड़, जिला महोबा (उ.प्र.)
2. मिलन उर्फ मिक्खू खान पिता मुन्ना उर्फ गौसियर खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी बेलदार डेरा, धवारो हार ग्राम सुकवां, थाना नौगांव, जिला छतरपुर (म.प्र.)
3. सलमान खान पिता मुन्ना उर्फ गौसियर खान, उम्र 25 वर्ष, निवासी बेलदार डेरा, धवारो हार ग्राम सुकवां, थाना नौगांव, जिला छतरपुर (म.प्र.)
➡️ आरोपियों से पूछताछ में प्राप्त जानकारी :
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिन में क्षेत्र की रैकी करते थे तथा रात 12:00 बजे से 03:00 बजे के बीच चोरी अथवा लूट की घटनाएँ अंजाम देते थे।
घटना के दौरान मोबाइल फोन बंद रखते थे, रास्ता बदलते थे और टीम का एक सदस्य चौकसी हेतु बाहर खड़ा रहता था जो किसी गुप्त संकेत से अंदर के साथियों को सूचित करता था।
लूटे गए जानवरों को बाद में विभिन्न मंडियों में बेचकर राशि आपस में बाँट लेते थे।
➡️ जप्तशुदा मशरुका :
1. बकरियाँ बेचने से प्राप्त नगद राशि ₹ 3,800/-
2. घटना में प्रयुक्त ओमनी कार क्रमांक UP95 C 9350– कीमत ₹ 2,25,000/-
3. मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक UP95 Y1541– कीमत ₹ 40,000/-
कुल जप्तशुदा माल की अनुमानित कीमत – ₹ 2,68,800/-
➡️ पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका :
इस उत्कृष्ट कार्यवाही में निम्न पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही –
निरीक्षक मनोज कुमार सोनी (थाना प्रभारी पलेरा), निरीक्षक रविभूषण पाठक (थाना प्रभारी जतारा), उपनिरीक्षक एन.डी. कोंदर, आकाश रुशिया, संदीप चौधरी, संतोष सिंह गौड़,
प्रधान आरक्षक मनमोहन रैदास, रामकिशन अनुरागी, ग्यासी यादव,आरक्षक नरेन्द्र पटेल, अजय अहिरवार, लक्ष्मण पटेल, प्रवेन्द्र पटेल, ललित कुशवाहा, रामप्रकाश अहिरवार, सुरेन्द्र प्रजापति,महिला आरक्षक मोनिका मुवेल, रोशनी उईके, दीक्षा पटेल,राधिका साहू,सुनीता वाखला तथा अन्य पुलिसकर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा।
👉 पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मण्डलोई द्वारा पुलिस टीम के इस त्वरित एवं प्रभावी कार्य के लिए सराहना व्यक्त की गई तथा टीम को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
टीकमगढ़ पुलिस आमजन को यह आश्वस्त करती है कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है।