पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में पुलिस लाइन टीकमगढ़ परिसर में “समर कैम्प” आयोजित किया जा रहा है जिसमें छोटे बच्चे शामिल हो रहे हैं । इस समर कैम्प में प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्रायोगिक रूप से दिया जा रहा है साथ ही बच्चियों की सुरक्षा हेतु “जूडो/कराटे “ सिखाया जा रहा है ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में बच्चियां आत्मनिर्भर बन सके । इसके अलावा बच्चों को डांस,चित्रकला,क्विज आदि के माध्यमों से उच्च स्तरीय प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि उनका शैक्षणिक विकास हो सके ।

🔺समर कैंप में आज चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें महिला प्रकोष्ठ शाखा द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार स्वरूप बिस्किट,चॉकलेट वितरित कर प्रोत्साहित किया गया ।

🔻“समर कैम्प “ में जिला महिला प्रकोष्ठ के पुलिसकर्मियों द्वारा समर कैंप में शामिल बच्चियों को “गुड टच,बेड टच “ की जानकारी दी जा रही है सुरक्षा के मानकों से अवगत कराते हुए उन्हें किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई हरकत की जाती है तो उसकी जानकारी तुरंत अपने शिक्षकों एवं अपने अभिभावकों को अनिवार्य रूप से बताने हेतु प्रेरित किया जा रहा है साथ ही किसी अनजान के द्वारा दिए गए खाने पीने के सामान (चॉकलेट,बिस्किट आदि) न लेने,इसके अलावा उन्हें सुरक्षा के आवश्यक टिप्स भी बताए जा रहे हैं ।

🔻समर कैंप में जिला महिला प्रकोष्ठ से महिला प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा,महिला आरक्षक मानसी तिवारी,कीर्ति बुंदेला,डांस टीचर मुहम्मद वाहिद ,प्रशिक्षक अंजलि द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content