पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, टीकमगढ़ में जिले के पुलिस कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी निजी व सेवा से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना। खासतौर पर बीमारी, दुर्घटना या पारिवारिक कारणों से प्रभावित जवानों से बातचीत कर उनकी स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

🔹 बीमारियों और छुट्टी से जुड़े मामलों का तुरंत समाधान करने के निर्देश

श्री मंडलोई ने संबंधित शाखाओं को निर्देश दिए कि बीमारियों (सिक प्रकरण) और अवकाश से जुड़े सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र और प्राथमिकता से समाधान किया जाए, ताकि किसी भी कर्मचारी को अनावश्यक परेशानी न हो और उन्हें समय पर राहत मिल सके।

🔹 अनुशासन और नियमित परेड में उपस्थिति अनिवार्य

उन्होंने सभी कर्मचारियों को साफ तौर पर कहा कि नियमित परेड में उपस्थित रहना अनिवार्य है। पुलिस बल में अनुशासन सर्वोपरि होता है और किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

🔹 वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, मुख्य लिपिक श्री रामाधार त्रिपाठी, शीघ्र लेखक श्री रत्नेश तिवारी, और सहायक उपनिरीक्षक श्री लक्ष्मीकांत कड़ा ,गौरव सिंह घोष सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content