एसपी श्री मनोहर सिंह मण्डलोई के निर्देशन में गुम नाबालिगों की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुश्क़ान संचालित किया जा रहा है ।

➡️ इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में “आपरेशन मुस्कान” के तहत थाना जतारा के अपराध क्र. 187/25 धारा 137(2) बीएनएस की अपहर्ता की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक रबिभूषण पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी ।

👉 पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की सहायता से नाबालिग की तलाश की गई जिसके परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15/8/2025 को सकुशल दस्तयाब दस्तयाब किया गया है ।

सराहनीय भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविभूषण पाठक थाना प्रभारी जतारा , प्रधान आरक्षक अमरचंद, महिला आरक्षक सोनम की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content