पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में पुलिस लाइन टीकमगढ़ में पुलिस बल के व्यावसायिक कौशल, रणनीतिक क्षमता एवं अनुशासन को सुदृढ़ करने हेतु एक समन्वित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह प्रशिक्षण सत्र वर्तमान समय में कानून-व्यवस्था की जटिलताओं एवं आपात परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु बल को सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है।

प्रशिक्षण के मुख्य आयाम:

* कानून व्यवस्था प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, आपदा प्रतिक्रिया, एवं सामुदायिक समन्वय से संबंधित व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक अभ्यास कराए गए।
* बल को रणनीतिक नियोजन, तेज गति से निर्णय लेने की क्षमता, तथा मैदानी परिस्थिति में बल-प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
* परेड अनुशासन, ड्रिल के मानक नियम, समान वेश, कदम ताल, और समूह अनुशासन का गहन अभ्यास कराया गया, जिससे बल में एकरूपता, तत्परता एवं नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके।
* दैनिक परेड नियम, पद संचालन अनुक्रम, आदेश पालन एवं अनुशासन की शुद्धता को विशेष रूप से सिखाया गया।

प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारीगण:

प्रशिक्षण सत्र की निगरानी रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, सूबेदार श्री उत्तम सिंह, एवं स्टोर मास्टर एएसआई श्री हाफिजउद्दीन द्वारा की गई। वरिष्ठ अधिकारियों की प्रत्यक्ष देखरेख में स्थलीय परिदृश्यों, अनुशासन अभ्यास एवं बल संचालन तकनीकों पर विशेष बल दिया गया।

दूरदर्शी नेतृत्व की पहल:

यह प्रशिक्षण केवल एक तकनीकी अभ्यास न होकर, बल के समग्र विकास की एक संरचित योजना है, जिसका उद्देश्य बल को रणनीतिक, व्यवहारिक एवं नैतिक रूप से सशक्त बनाना है।

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा यह प्रशिक्षण श्रृंखला नियमित अंतराल पर आयोजित की जाती रहेगी, ताकि जनसुरक्षा, द्रुत प्रतिक्रिया क्षमता, एवं संगठित बल संरचना को निरंतर सुदृढ़ किया जा सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content