🔶पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम एस डी ओ पी टीकमगढ़ /जतारा के मार्गदर्शन में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान में “ हम होंगे कामयाब पखवाड़े अंतर्गत पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एसडीओपी टीकमगढ़ एवं जतारा के मार्गदर्शन में समस्त थाना/चौकी द्वारा अपने थाना/चौकी क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
🔸 हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत दिनांक 27/11/2024 को थाना मोहनगढ़ द्वारा ग्राम गोर के सीएम राइज स्कूल में ,थाना दिगौड़ा द्वारा ज्ञानस्थली स्कूल में ,थाना देहात द्वारा शासकीय स्कूल कारी में,थाना जतारा द्वारा कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल में ,थाना बल्देवगढ़ द्वारा सरस्वती ज्ञान मंदिर में ,थाना बम्होरी द्वारा ग्राम कलरा के शासकीय स्कूल में ,थाना कुडीला द्वारा ग्राम हीरापुर के शासकीय स्कूल में ,थाना खरगापुर द्वारा ग्राम फुटेर के शासकीय स्कूल में ,थाना चंदेरा द्वारा ग्राम उपरारा में एवं थाना कोतवाली द्वारा शहर टीकमगढ़ के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
🔶 उक्त अभियान में पुलिस द्वारा छात्र-छात्राएं/महिलाएं/आमजन को महिलाओं का सम्मान करने ,उनके अधिकारों ,कानूनों की, करियर के संबंध में जानकारी दी गई । शासन द्वारा महिलाओं/छात्राओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाएं, गुड टच बेड टच, भ्रूण हत्या, लिंगानुपात, महिला हेल्पलाइन नंबर 100,1090,1930, 1098 से अवगत कराया साथ ही जिम्मेदार मर्दानगी विषय की जानकारी देते हुए नीड,परी, भरोसा,आसरा,सहारा की विस्तृत जानकारी दी गई ।

🔶 उक्त कार्यक्रमों में महिलाओं की सहायता के लिए महिला सुरक्षा कार्ड वितरित किए जा रहे हैं जिनमें पुलिस के महत्वपूर्ण नंबर अंकित हैं।

🔶उक्त अभियान में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, ग्रामीण महिला संगठन, एनजीओ की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है एवं उन्हें जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल किया जा रहा है।

🔶टीकमगढ़ पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा,सम्मान एवं स्वतन्त्रता अभियान में पिछले 01 माह में 35 नाबालिग अपहर्ताओं एवं 40 गुम महिलाओं को राज्य के बाहर विभिन्न स्थानों से दस्तयाब कर उनके परिवार के सुपुर्द किया गया है ।
🔶महिला सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा बसों/स्कूल बसों के ड्राइवर/कंडक्टरों के वेरिफिकेशन किए जा रहे हैं एवं दुर्घटनाओं से बचाव हेतु वाहनों का मैकेनिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है साथ ही आवश्यक इमरजेंसी उपकरण रखने हेतु पाबंद किया जा रहा है।
🔶 छात्राओं की सुरक्षा हेतु टीकमगढ़ पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज,कोचिंग के बाहर घूमने वाले मजनुओं पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है एवं पुलिस द्वारा पैदल गश्त/मोबाइल पेट्रोलिंग के माध्यम से महिला सुरक्षा के संवेदनशील क्षेत्र में सतत नजर रखी जा रही है।

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा उक्त अभियान अंतर्गत थाना/चौकी क्षेत्र में कार्यक्रम किए जायेंगे

keyboard_arrow_up
Skip to content