शासन द्वारा संचालित राज्य आनंद संस्थान के द्वारा तनाव मुक्त रहकर व आनंद पूर्वक समाज की सेवा किस प्रकार से की जा सकती है इस हेतु “अल्पविराम” कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण पुलिस कंट्रोल रूम जिला टीकमगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें पुलिस जवानों को व्यस्त जीवन में तनाव से मुक्त रहकर आनन्द पूर्वक आम जनता को कैसे सुरक्षा प्रदान की जा सकती है इस हेतु व्यावहारिक प्रशिक्षण राज्य आनन्द सनस्थान के हार्टफुलनेस संगठन के द्वारा प्रदान किया गया।
इस सम्मेलन में तनाव से स्वयं को मुक्त कैसे रखा जा सकता है इस हेतू विधि से अवगत कराया गया।
आनंद विभाग, जिला टीकमगढ़ के द्वारा एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम में निम्नलिखित प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया गया:-
श्री मनु दीक्षित (राज्य कार्यक्रम समन्वयक )
श्री नितिन बबेले (डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर )
श्री रविन्द्र यादव (मास्टर ट्रेनर )
श्रीमती वैदेही त्रिपाठी (मास्टर ट्रेनर )
श्री शंकर सिंह
श्री विशाल कड़ा
सुश्री स्वप्निल त्रिपाठी (आनंदक )