पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिक्रम सिंह कुशवाहा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) टीकमगढ़ एवं जतारा के मार्गदर्शन में 01 सितंबर से 15 सितंबर 2025 तक जिलेभर में “ऑपरेशन सुरक्षा–सतर्कता” नामक विशेष अभियान संचालित किया गया।

🔺 अभियान की प्रमुख कार्यवाही

अभियान के दौरान थाना/चौकी प्रभारियों एवं पुलिस टीमों द्वारा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों की आकस्मिक चेकिंग की गई।

* 537 गुंडों की चेकिंग
* 319 निगरानी बदमाशों की चेकिंग
* 33 जेल से रिहा व्यक्तियों की चेकिंग
* 36 सजायाफ्ता अपराधियों की चेकिंग

👉 जिन व्यक्तियों को उनके पते पर पाया गया, उनसे दैनिक गतिविधियों संबंधी जानकारी प्राप्त की गई।
👉 जो व्यक्ति पते पर अनुपस्थित पाए गए, उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।

🔺 सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष उपाय

जिले में पेट्रोलिंग मोबाइल, पैदल गश्त पार्टियों, मोटरसाइकिल मोबाइलों एवं सीसीटीवी मोबाइल के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है।

* रात्रिकालीन गश्त के अंतर्गत धार्मिक स्थल, सराफा दुकानें, न्यायालय परिसर, ट्रेजरी, बैंक एवं एटीएम जैसे संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया गया।
* देर रात अनावश्यक रूप से घूम रहे युवाओं एवं व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा संदिग्ध स्थिति पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की गई।

👉 निरंतरता एवं प्रभाव

यह 15 दिवसीय विशेष अभियान जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता एवं आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ है।

टीकमगढ़ पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content