पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, टीकमगढ़ में 29वीं वाहिनी एसएएफ की सी कंपनी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक जयसियाराम कश्यप के उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर उनके कंधे पर स्टार लगाकर बधाई दी गई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।

पुलिस सेवा में श्री जयसियाराम कश्यप का कार्यकाल अनुकरणीय रहा है। वे वर्ष 1983 में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। अपनी उत्कृष्ट सेवाओं, उच्च व्यावसायिक दक्षता एवं अनुशासन के कारण वे सहायक उपनिरीक्षक पद से निरंतर एसएएफ कंपनियों के प्रभारी के रूप में महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते आ रहे हैं।

सेवा के प्रति उनकी निष्ठा, समर्पण एवं कर्तव्यपरायणता के परिणामस्वरूप वर्ष 2024 में उन्हें पुलिस महानिदेशक द्वारा डीजी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, विभिन्न अवसरों पर उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु उन्हें कैश रिवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

👉 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें पदोन्नति की शुभकामनाएँ देते हुए उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुशासन, निष्ठा एवं जनसेवा की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत कड़ा, सहायक उपनिरीक्षक माया जैन, प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक शहीद मुल्ला, आरक्षक अंशु परिहार सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content