जिला पुलिस टीकमगढ़ सदैव अपने कर्मठ और समर्पित पुलिसकर्मियों के योगदान को स्मरण रखती है। इसी भावना के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के अंतर्गत नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

सेवाकाल के दौरान सड़क हादसे में दिवंगत हुए स्वर्गीय उप निरीक्षक नाथूराम कौल की स्मृति में, उनके पुत्र राजकेश रावत को आरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा —

> “पुलिस बल अपने हर सदस्य को एक परिवार की तरह मानता है। किसी एक सदस्य की कमी को पूरी तरह पूरा तो नहीं किया जा सकता, परंतु हम सदैव उनके परिजनों के साथ खड़े हैं।”

इसी प्रकार, सेवाकाल के दौरान दिवंगत हुए स्वर्गीय आरक्षक साजिद ख़ान के पुत्र रिहान ख़ान को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि पुलिस परिवार की संवेदनशीलता और अपने साथियों के प्रति आदर का प्रतीक है।

इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक श्री लक्ष्मीकांत कड़ा सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी ने दिवंगत पुलिसकर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और नव-नियुक्त आरक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

📌 उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में जिला पुलिस टीकमगढ़ में अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित सभी प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल 06 पदों पर आरक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है।

यह पहल पुलिस विभाग की संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं अपने कर्मठ साथियों के परिवारों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

keyboard_arrow_up
Skip to content