टीकमगढ़ जिले में नवरात्रि एवं विजयादशमी के अवसर पर आयोजित सभी धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्ण शांति और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुए। प्रतिमा विसर्जन भी निर्धारित स्थलों पर विधिवत एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराया गया।
जिलेभर में लगे पूजा पंडालों, गरबा कार्यक्रमों, चल समारोहों, रावण दहन और विसर्जन जैसे आयोजनों में व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए गए। रावण दहन कार्यक्रम में अग्निशमन दल पूरी तैयारी के साथ मौजूद रहा। वहीं, प्रतिमा विसर्जन हेतु मुख्यालय की बड़ी व छोटी प्रतिमाओं को महेंद्र सागर तालाब में और अन्य स्थानों की प्रतिमाओं को स्थानीय तालाबों एवं नदियों में विसर्जित किया गया।
➡️सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम से पूर्व ही स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस बल को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। विसर्जन स्थलों पर क्रेन, बैरिकेड, CCTV कैमरे, ड्रोन, रिज़र्व बल, तैराक, गोताखोर और बचाव दल उपकरणों सहित मुस्तैद रहे।
यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार सक्रिय रही। चल समारोहों के बाद मूर्तियों को क्रमवार विसर्जन स्थलों तक लाकर शांति एवं सावधानी से विसर्जन प्रक्रिया सम्पन्न की गई।
👉 पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई दिनभर भ्रमण पर रहे और उन्होंने सुरक्षा इंतज़ामों का निरीक्षण कर अधिकारियों व बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह,सभी अनुविभागीय अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी, महिला-पुरुष पुलिस बल तथा बचाव दल अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहे।
👉कार्यक्रम के शांतिपूर्ण समापन पर पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस बल को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और उनके योगदान की सराहना की।