जनता और पुलिस के बीच विश्वास की कड़ी को मजबूत बनाने के लिए टीकमगढ़ पुलिस ने एक अभिनव पहल शुरू की है। पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में इस पहल को “बुंदेली ग्राम संवाद चौपाल” नाम दिया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य है—गाँव के बीच जाकर समस्याएँ सुनना, समाधान देना और सुरक्षा के प्रति भरोसे का वातावरण तैयार करना।

◾ पहल की शुरुआत

09 सितम्बर 2025 को जिले के थाना लिधोरा, बड़ागांव, देहात, दिगोड़ा, चंदेरा तथा चौकी देवरदा और खिरिया क्षेत्र के कई गाँवों में संवाद चौपालों का आयोजन किया गया। इनमें थाना प्रभारी, बीट अधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने निःसंकोच अपनी बात रखी और कई मुद्दों का तत्काल निराकरण भी हुआ।

◾ चौपाल की प्रमुख विशेषताएँ

* लोगों को पुलिस हेल्पलाइन और अधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए।
* साइबर अपराध से बचाव, नशामुक्ति, अपराध रोकथाम और सामाजिक सौहार्द पर चर्चा हुई।
* युवाओं को सकारात्मक और रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
* ग्रामीणों से अपेक्षा की गई कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुँचाएँ।

◾ परिणाम और संदेश

इस पहल ने ग्रामीणों में विश्वास और सुरक्षा की भावना को नई दिशा दी है। पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई का कहना है––
“पुलिस केवल कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि नागरिकों की सच्ची साथी है। संवाद से विश्वास और विश्वास से ही सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है।”

✨ टीकमगढ़ पुलिस का संकल्प : “विश्वास की डोर से बंधा समाज ही सुरक्षित समाज है।”

keyboard_arrow_up
Skip to content