महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ पुलिस ने “सुरक्षित बेटियाँ – सशक्त समाज” अभियान की शुरुआत की है। इस पहल का मूल उद्देश्य है कि बालिकाओं को न केवल सुरक्षित वातावरण मिले, बल्कि वे आत्मविश्वास के साथ अपने अधिकारों और अवसरों का लाभ उठाते हुए हर परिस्थिति में सजग और सक्षम बनें।
👉 जागरूकता शिविर का आयोजन
अभियान के तहत दिनांक 14 सितम्बर 2025 को थाना प्रभारी महिला थाना निरीक्षक एमपी गौंड एवं उनकी टीम ने ग्राम तखा में जागरूकता शिविर आयोजित किया। बड़ी संख्या में बच्चियां ने इसमें सक्रिय भागीदारी की।
इस दौरान—
* बच्चियों को आत्मरक्षा की व्यावहारिक तकनीकें सिखाई गईं।
* आपातकालीन सेवाओं और हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग की जानकारी दी गई।
* “गुड टच – बैड टच” को सरल शब्दों और उदाहरणों के साथ समझाया गया।
* बच्चों को नशे से दूर रहने, उच्च शिक्षा और खेलों के महत्व के प्रति प्रेरित किया गया।
* सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन दिया
* हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार-प्रसार और उनके महत्व को समझाया
📞 महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर:
* महिला हेल्पलाइन : 1030
* साइबर हेल्पलाइन : 1930
* पुलिस आपातकालीन सेवा : 112
✨ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई का संदेश
“महिला और बालिका सुरक्षा प्रशासन का ही नहीं, बल्कि पूरे समाज का कर्तव्य है। हमारा संकल्प है कि हर बेटी स्वयं को सुरक्षित, सशक्त और सम्मानित महसूस करे।”