जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में 13 और 14 सितम्बर 2025 को टीकमगढ़ जिले में सख्त कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य फरार अपराधियों को पकड़ना, लंबित वारंटों की तामील करना, असामाजिक तत्वों की पहचान करना और जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करना था।

अभियान की कमान

* 392 पुलिस अधिकारी एवं जवान अभियान में सक्रिय रहे।
* नेतृत्व – 2 एसडीओपी, 14 थाना प्रभारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह और स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने किया।

प्रमुख परिणाम

1️⃣ वारंट और समंस की तामील

* 266 न्यायालयीन समंस
* 46 गिरफ्तारी वारंटी
* 5 स्थायी वारंटी
* 208 जमानती वारंटी

2️⃣ निगरानी एवं पूछताछ

* 66 हिस्ट्रीशीटर
* 104 शरारती तत्व
* 13 हाल ही में जेल से रिहा अपराधी

3️⃣ अवैध शराब पर करारा प्रहार

* 40 मामले आवकारी एक्ट में दर्ज
* आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई

4️⃣ यातायात एवं वाहन जांच

* 966 वाहनों की जांच
* 141 चालान
* ₹47200 जुर्माना वसूला गया

जनता का विश्वास – अपराधियों में भय

इस सघन अभियान ने अपराधियों में कानून का भय उत्पन्न किया है और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा कि ऐसे कॉम्बिंग गश्त एवं जनसंपर्क अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे, जिससे जिले में शांति, कानून-व्यवस्था और जनविश्वास लगातार कायम रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content