मान० मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. के प्राप्त निर्देश एवं पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल म.प्र. के पत्र कमांक/अ.म.नि./ महिला सुरक्षा/डब्ल्यू-7/891/25 23.06. 25 के माध्यम से प्रदेश गुम नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी कार्यवाही आगामी माह में सतत् जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

➡️ उपरोक्त निर्देशों के पालन में पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन डॉ हिमानी खन्ना द्वारा जोन अंतर्गत माह अगस्त 2025 में गुम नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिनांक 01.08.25 से 24.08. 25 तक विशेष अभियान स्वरूप कार्यवाही करायी जाकर नियमित समीक्षा की गई।

🔸जिला स्तर पर प्रत्येक पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने-अपने जिले में विशेष पुलिस दल का गठन किया गया। गठित विशेष दल द्वारा जिला, प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों जैसे- हरियाणा, गुजरात, राजस्थान एवं दिल्ली इत्यादि में जाकर गुम नाबालिग बालिकाओं की पतासाजी के हरसंभव प्रयास किये गये फलस्वरूप कमशः जिला सागर-43, दमोह-29, छतरपुर-57, टीकमगढ़-32, निवाड़ी 10 एवं पन्ना 15 कुल 177 नाबालिग बालिकाओं की पतासाजी की गई। शेष लंबित गुम बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु सतत् प्रयास जारी हैं। उपरोक्त कार्यवाही को सफल बनाने में जिले के पुलिस अधीक्षक/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य राजपत्रित अधिकारियों का विशेष योगदान / नेतृत्व रहा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content