दीपावली, गोवर्धन पूजन, भाई दूज एवं आगामी पर्वों के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई हैं।
👉 उन्होंने कहा कि ये सभी पर्व उल्लास, प्रकाश, सौहार्द एवं सामाजिक एकता के प्रतीक हैं — अतः सभी नागरिक इन्हें शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं सुरक्षित वातावरण में मनाएँ।
🔹 सुरक्षा एवं पुलिस व्यवस्था :
* पर्वों के दौरान जिले में मुख्य मार्गों, बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।
* पॉइंटवार चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है ताकि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
* पेट्रोलिंग मोबाइल में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गई है जो अपने निर्धारित रूट पर सतत गश्त कर रहे हैं।
* मोटरसाइकिल पार्टियों का गठन किया गया है जो त्वरित प्रतिक्रिया एवं संकरी गलियों में प्रभावी गश्त हेतु सक्रिय रहेंगी।
* आज से दीपावली एवं आगामी त्योहारों की समाप्ति तक पूरे जिले में पुलिस बल की तैनाती प्रभावी रहेगी।
* पर्व ड्यूटी पर तैनात समस्त पुलिस बल को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सामूहिक ब्रीफिंग दी गई है, जिसमें ड्यूटी के दौरान सावधानी, अनुशासन एवं त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
* बीते दिवस शाम को सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल भ्रमण एवं फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था का जायज़ा लिया गया और नागरिकों से संवाद स्थापित किया गया।
* रात्रिकालीन गश्त, मोबाइल टीम, पैदल पेट्रोलिंग, साइबर टीम एवं ट्रैफिक यूनिट्स को सतत सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।
* सभी थाना क्षेत्रों में नाका/चेकिंग पॉइंट्स स्थापित किए गए हैं, जहाँ आने-जाने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की जा रही है।
🔹 यातायात एवं सार्वजनिक व्यवस्था :
* पर्वों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष यातायात योजना लागू की गई है।
* प्रमुख बाजारों में नो पार्किंग जोन निर्धारित किए गए हैं — नागरिक अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें।
* नशे में वाहन न चलाएँ, ओवरलोडिंग एवं लापरवाह ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
* भीड़भाड़ वाले स्थानों पर धक्का-मुक्की या अव्यवस्था से बचें।
🔹 आतिशबाज़ी एवं अग्नि सुरक्षा :
* केवल लाइसेंसधारी विक्रेताओं से खरीदे गए पटाखों का ही प्रयोग करें।
* आतिशबाज़ी का समय रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है।
* पेट्रोल पंप, धार्मिक स्थल, संकरी गलियाँ एवं सार्वजनिक स्थानों के समीप पटाखे न जलाएँ।
* बच्चों को पटाखे जलाने के दौरान सदैव वयस्कों की निगरानी में रखें।
* किसी भी प्रकार की दुर्घटना या आग लगने पर तुरंत फायर ब्रिगेड (101) एवं पुलिस कंट्रोल रूम (112) को सूचित करें।
🔹 सोशल मीडिया एवं अफवाह नियंत्रण :
* किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक संदेश या आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा न करें।
* बिना अनुमति धार्मिक जुलूस, प्रदर्शन या सार्वजनिक आयोजन न करें।
* साइबर टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
* किसी भी संदिग्ध या भ्रामक सूचना की तुरंत पुष्टि करें या डायल 112 / थाना पुलिस से संपर्क करें।
🔹 नागरिकों से अपील :
* सभी नागरिक सतर्क, सहयोगी एवं अनुशासित रहें।
* शांति एवं सौहार्द बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें।
* किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
* पुलिस प्रशासन 24 घंटे जनसुरक्षा हेतु तत्पर है — किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क करें।
🔹 पुलिस का संकल्प :
टीकमगढ़ पुलिस का उद्देश्य है कि दीपावली, गोवर्धन पूजन, भाई दूज एवं आगामी सभी पर्व जिले में शांति, सुरक्षा एवं भाईचारे के वातावरण में संपन्न हों।
सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय उपस्थिति, सतर्क गश्त एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।