*टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के कुशल मार्गदर्शन में जिलेभर में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान जोर-शोर से संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से सतर्क एवं जागरूक करना है।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं एसडीओपी जतारा के निर्देशन में, थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक रविभूषण पाठक द्वारा दिनांक 03 नवंबर 2025 को जतारा कस्बे के विद्यालय परिसर में एक प्रेरणादायी साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएँ, विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक पाठक ने उपस्थित जनों को बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध नई-नई तकनीकों के माध्यम से लगातार रूप बदल रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, साइबर बुलिंग जैसी घटनाएँ अब आम हो गई हैं, जिनसे बचाव के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने, अनजान कॉल या संदेशों में व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, तथा सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दो-स्तरीय सुरक्षा (Two-Factor Authentication) सक्रिय रखने की सलाह दी गई।

इसके साथ ही, त्वरित सहायता हेतु राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं राष्ट्रीय साइबर पोर्टल की जानकारी दी गई, ताकि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराई जा सके।

अंत में निरीक्षक पाठक ने सभी से अपील की कि “साइबर सुरक्षा केवल पुलिस की नहीं, हम सबकी जिम्मेदारी है। जागरूक बनें, सुरक्षित रहें, और दूसरों को भी जागरूक करें।”

keyboard_arrow_up
Skip to content