रक्षाबंधन पर्व पर जिले में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के व्यापक इंतज़ाम
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिलेवासियों की सुरक्षा, सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक एवं सघन सुरक्षा योजना लागू की गई है।
➡️ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों तथा प्रमुख यातायात मार्गों पर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिक निर्भीक एवं सुरक्षित वातावरण में पर्व का आनंद ले सकें।
➡️ वरिष्ठ अधिकारियों — अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे तथा एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम — के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों के कस्बों एवं बाजारों में संवेदनशील बिंदुओं (पॉइंट्स) की पहचान कर वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
🔸बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां पैदल गश्त, मोटरसाइकिल गश्त एवं मोबाइल वाहनों के माध्यम से दिन-रात भ्रमण कर रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
🔸इसके अतिरिक्त, अवैध गतिविधियों पर रोकथाम हेतु अंतर्राज्यीय एवं अंतर्जिला सीमाओं पर औचक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जहां संदेहास्पद व्यक्तियों एवं वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है।
▶️ पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत नज़दीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर दें, जिससे सभी मिलकर जिले में शांति, सद्भाव एवं सुरक्षा बनाए रख सकें।
जिला पुलिस का संकल्प — “आपकी सुरक्षा, हमारा दायित्व”