पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 15 से 30 जुलाई 2025 तक प्रदेशव्यापी स्तर पर चलाए गए विशेष जागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत टीकमगढ़ जिले में भी उल्लेखनीय सक्रियता देखने को मिली। पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों ने व्यापक स्तर पर जनसंपर्क कर अभियान को प्रभावी बनाया।
🔺अभियान के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों द्वारा शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों एवं सामुदायिक क्षेत्रों में पहुंचकर विद्यार्थियों, युवाओं एवं आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। आमजन को नशा न करने एवं जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने की शपथ दिलाई गई। अभियान में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों, संवाद कार्यक्रमों व रैलियों का आयोजन कर जनचेतना को बल प्रदान किया गया।
🔚 अभियान के समापन अवसर पर दिनांक 30 जुलाई 2025 को “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान की समापन रैली का आयोजन पुलिस लाइन परिसर से किया गया, जिसे पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौराहों से गुजरती हुई नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचाती रही।
🔸इस प्रेरणादायी अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह, रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, ट्रैफिक प्रभारी श्री कैलाश पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उपेंद्र छारी, थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव, सूबेदार उत्तम सिंह, एवं कोतवाली, देहात थाना तथा पुलिस लाइन का समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।
👉 टीकमगढ़ पुलिस का यह प्रयास समाज में स्वस्थ, जागरूक और नशा-मुक्त वातावरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिसकी व्यापक सराहना हो रही है।
🔖 टीकमगढ़ पुलिस – आपके साथ, आपके लिए
📞 आपका सहयोग – नशा मुक्त समाज की नींव