“जनसेवा ही सर्वोच्च धर्म है” — इसी आदर्श वाक्य को जीवन्त करते हुए आज पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, टीकमगढ़ में एक गरिमामय सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री मंडलोई ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, सत्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण की शपथ दिलाते हुए कहा कि –
“पुलिस केवल कानून की रखवाली करने वाली शक्ति नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक की सुरक्षा और विश्वास की प्रतीक है। हमारा प्रत्येक कदम आमजन की भलाई और न्याय के प्रति समर्पित होना चाहिए।”
समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, मुख्य लिपिक श्री रामाधार त्रिपाठी, स्टेनो श्री भागीरथ प्रजापति, श्री रत्नेश तिवारी सहित पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे निष्पक्षता, संवेदनशीलता और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, आमजन के प्रति सहानुभूति और सेवा भाव बनाए रखेंगे, तथा समाज में पुलिस की जन-मित्र छवि को और सशक्त करेंगे।
यह आयोजन पुलिस संगठन में टीम भावना, अनुशासन और सेवा-संवेदना को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा।





