जिले के पुलिसकर्मियों को समग्र आईडी बनवाने में आ रही तकनीकी व प्रक्रियागत समस्याओं को लेकर आज पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की।
इस बैठक में जिले भर से आए पुलिस कर्मचारियों ने समग्र पोर्टल पर हो रही समस्याओं, डेटा त्रुटियों, तकनीकी बाधाओं और दस्तावेज़ सत्यापन जैसी कई जमीनी परेशानियों को सामने रखा। पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुना और तत्काल संबंधित विभागों को समन्वय कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि –
> “पुलिसकर्मियों को किसी भी प्रकार की प्रशासनिक या तकनीकी परेशानी नहीं होनी चाहिए। समग्र आईडी जैसी महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया में देरी सेवा और कल्याणकारी योजनाओं पर सीधा प्रभाव डालती है, जिसे हम किसी भी हाल में नजरअंदाज़ नहीं कर सकते।”
बैठक में एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) के तकनीकी अधिकारी, पुलिस विभाग के प्रशासनिक अधिकारी एवं आईडी अपडेट से जुड़े स्टाफ भी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने एनआईसी टीम से यह भी आग्रह किया कि वे एक समर्पित हेल्पडेस्क बनाएं, जहाँ किसी भी कर्मचारी की आईडी संबंधित समस्या का त्वरित समाधान हो सके।
यह बैठक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई के संवेदनशील व कार्योन्मुख नेतृत्व की सराहना की।





