पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में जिले भर में संचालित “सहारा अभियान” का उद्देश्य समाज की वंचित, असहाय और उपेक्षित महिलाओं को संबल प्रदान करना है।





जिला पुलिस टीकमगढ़ जनसेवा के इस मार्ग पर दृढ़ संकल्पित है और “सहारा अभियान” के माध्यम से हर उस व्यक्ति तक पहुँचना चाहती है जिसे समाज ने भुला दिया है।