टीकमगढ़ जिले में अपराधों की रोकथाम, त्वरित विवेचना तथा तकनीकी दक्षता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम, टीकमगढ़ में सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network & Systems) प्रणाली से जुड़े सभी थाना प्रभारियों और ऑपरेटर आरक्षकों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

➡️ इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीसीटीएनएस प्रणाली में आ रही चुनौतियों, नवीन तकनीकी संशोधनों और ई-साक्ष्य (e-Evidence) के माध्यम से अपराध स्थल से प्रमाण संकलन की प्रक्रिया की समग्र समीक्षा करना था।

🔺 तकनीक के माध्यम से अपराध नियंत्रण की दिशा में सशक्त पहल

बैठक के दौरान श्री मंडलोई ने सभी सीसीटीएनएस ऑपरेटरों से उनके अनुभव साझा करने को कहा और संचालन प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी व व्यावहारिक समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि —

> “*सीसीटीएनएस केवल एक सॉफ्टवेयर नहीं, बल्कि अपराध नियंत्रण और न्याय प्रणाली को आधुनिक स्वरूप देने का एक सशक्त माध्यम है। हमें इसकी कार्यप्रणाली को दक्षता और संवेदनशीलता के साथ अपनाना होगा।*”

👉 श्री मंडलोई ने नवीन संशोधनों (Latest Updates) की जानकारी देते हुए उपस्थित आरक्षकों को निर्देशित किया कि वे समय-समय पर स्वयं को तकनीकी रूप से अपडेट रखें और रिपोर्टिंग में किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचें।

🔺 ई-साक्ष्य संकलन: डिजिटल इंडिया की दिशा में ठोस कदम

पुलिस अधीक्षक ने ई-साक्ष्य संकलन प्रणाली (Electronic Evidence Collection) की समीक्षा करते हुए ऑपरेटरों को निर्देश दिए कि वे घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के दौरान डिजिटल प्रक्रियाओं का अधिकतम उपयोग करें। उन्होंने कहा कि —

> “*डिजिटल साक्ष्य न केवल न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शिता प्रदान करते हैं, बल्कि अपराधियों को सटीकता के साथ चिन्हित करने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।*”

🔺 जिलेभर के सभी थाना के सीसीटीएनएस ऑपरेटर हुए शामिल

इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में जिले के सभी थाना क्षेत्रों से आए सीसीटीएनएस ऑपरेटर आरक्षक, सीसीटीएनएस शाखा के प्रधान आरक्षक श्री सुनील प्रजापति, प्रधान आरक्षक (कंप्यूटर) श्री रत्नेश बेडिया भी उपस्थित रहे।

▫️बैठक का समापन पुलिस अधीक्षक द्वारा इस आह्वान के साथ किया गया कि सभी ऑपरेटर अपने कर्तव्यों का निर्वहन गंभीरता, निष्ठा और तकनीकी प्रवीणता के साथ करें, जिससे टीकमगढ़ जिला अपराध नियंत्रण एवं न्यायिक प्रक्रिया में एक मिसाल स्थापित कर सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content