पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशानुसार आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर महिला सेल द्वारा सामाजिक सरोकार की एक सराहनीय पहल करते हुए ग्राम कौड़ियां की आदिवासी बस्ती में महिला सेल की टीम ने ग्रामीण स्वावलंबन समिति के सहयोग से आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को जरूरतमंद परिवारों के बीच सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित बच्चों को स्कूली ड्रेस, शिक्षण सामग्री, चप्पल एवं खाद्य सामग्री (20 किलोग्राम गेहूं, 5 किलोग्राम चावल एवं दाल) वितरित की गई। साथ ही बच्चों को टॉफियां भी प्रदान की गईं, जिससे उनके चेहरों पर प्रसन्नता और उल्लास झलक उठा।

इस अवसर पर महिला सेल की टीम ने बस्ती की महिलाओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा उन्हें यह प्रेरणा दी कि शिक्षा ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कुंजी है। महिलाओं को बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने एवं शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया।

जीव फाउंडेशन के सहयोग से, पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वावलंबन समिति द्वारा प्रतिदिन बस्ती के चयनित कुपोषित बच्चों को दूध एवं बिस्किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि उन्हें आवश्यक पोषण मिल सके। साथ ही संस्था द्वारा बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई द्वारा कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों के माता-पिता को गैस कनेक्शन, बर्तन, दूध के डिब्बे, बिस्किट, स्कूल बैग एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की जा चुकी है।

➡️ कार्यक्रम में महिला प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा, महिला आरक्षक कीर्ति बुंदेला, महिला आरक्षक मानसी तिवारी, तथा ग्रामीण स्वावलंबन समिति से सुरेंद्र अहिरवार, माधुरी उदय, आग्नेय उदय, लक्ष्मण अहिरवार सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

👉 यह पहल पुलिस प्रशासन की जनसेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो समाज के कमजोर तबके को मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में एक प्रेरक कदम है।

keyboard_arrow_up
Skip to content