आज दिनांक 16 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक संवेदनशील एवं भावपूर्ण अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा स्वर्गीय सहायक उपनिरीक्षक हरिराम यादव की धर्मपत्नी श्रीमती लीला यादव को परोपकार निधि अंतर्गत ₹ 1,00,000 (एक लाख रुपये) का चेक भेंट किया गया।

🔸इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने स्व. उपनिरीक्षक के परिवार की कुशलक्षेम जानी और उनसे आत्मीय संवाद करते हुए आश्वस्त किया कि पुलिस परिवार सदैव उनके साथ खड़ा है तथा भविष्य में आवश्यक हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए स्व. हरिराम यादव के योगदान को नमन किया और उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की।

यह पहल पुलिस विभाग की मानवीय संवेदनाओं एवं सहकारिता की जीवंत मिसाल है, जो यह संदेश देती है कि परिवार का कोई सदस्य भले ही हमसे बिछड़ जाए, लेकिन पुलिस परिवार के रिश्ते सदा जुड़े रहते हैं।

keyboard_arrow_up
Skip to content