टीकमगढ़। पुलिस लाइन परिसर में आज दिनांक 12 सितम्बर 2025 को आयोजित एक विशेष समारोह में प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा महिला सुरक्षा, स्वतंत्रता और समानता हेतु किए गए नवाचारों पर आधारित विशेष पुस्तक का विमोचन किया।
इस अवसर पर श्रीमती गौर ने कहा कि महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। टीकमगढ़ पुलिस द्वारा नीड, परी, भरोसा, सहारा और आसरा जैसे अभियानों के माध्यम से किए जा रहे प्रयास न केवल जिले के लिए, बल्कि प्रदेश के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण हैं।
विमोचित पुस्तक में—
* महिला सुरक्षा दलों की कार्यप्रणाली,
* जनजागरूकता कार्यक्रम,
* नागरिक सुरक्षा हेतु विशेष उपाय,
* तथा टीकमगढ़ पुलिस के नवाचार और उपलब्धियां विस्तार से संकलित की गई हैं।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।