पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पुलिसिंग को अधिक जनमुखी, संवेदनशील और विश्वासपूर्ण बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों की श्रृंखला में आज जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई एवं संवाद शिविर का आयोजन किया गया।

इस जनसुनवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह की उपस्थिति में एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा तथा जिले के समस्त थाना प्रभारियों ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों से आत्मीय संवाद किया।

शिविर में नागरिकों की शिकायतों और सुझावों को गंभीरता एवं सहानुभूति के साथ सुना गया। कई प्रकरणों का स्थल पर ही समाधान किया गया, जबकि अन्य मामलों पर शीघ्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

मुख्य पहलें :

* सीएम हेल्पलाइन एवं व्यक्तिगत आवेदनों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निपटाने की कार्यवाही।
* प्रत्येक शिकायत पर संवेदनशील, त्वरित और न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
* पुलिस और जनता के बीच भरोसेमंद संवाद को निरंतर सशक्त बनाने का संकल्प।

टीकमगढ़ पुलिस का उद्देश्य स्पष्ट है —
👉 “विश्वास, सहयोग और पारदर्शिता के माध्यम से ऐसी जनसेवा-केंद्रित पुलिसिंग स्थापित करना, जिस पर हर नागरिक को गर्व हो।”

यह शिविर न केवल शिकायतों के समाधान का माध्यम है, बल्कि यह पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास एवं सहयोग का सेतु भी है।

टीकमगढ़ पुलिस ने यह संकल्प लिया है कि आने वाले दिनों में भी ऐसे जनसुनवाई एवं संवाद शिविर निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि हर नागरिक की आवाज सीधे पुलिस तक पहुँचे और हर शिकायत का समाधान संवेदना और न्याय के साथ किया जा सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content