टीकमगढ़ — बदलते डिजिटल दौर में साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए टीकमगढ़ जिले में पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने की दिशा में एक सार्थक पहल की गई। जिले भर में “साइबर जागरूकता चौपाल” का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य नागरिकों को सतर्क, जागरूक और साइबर ठगी से सुरक्षित बनाना रहा।

🔺यह अभियान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना, सागर ज़ोन की पुलिस महानिरीक्षक डॉ. हिमानी खन्ना तथा छतरपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।

🔸पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से साइबर चौपालों और जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन करें, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर खुद को साइबर अपराधों से सुरक्षित रख सकें।

👉दिनांक 23 जुलाई 2025 को आयोजित इन चौपालों में नागरिकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, फर्जी ऋण एप्लिकेशन, सोशल मीडिया हैकिंग, डिजिटल निवेश के नाम पर ठगी और अशोभनीय वीडियो कॉल जैसे अपराधों से बचाव के तरीके बताए गए।

👉जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह , एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे तथा एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में जनसंवाद सत्र आयोजित किए गए। चौपालों में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुलिस की इस पहल की सराहना की।

👉पुलिस द्वारा दिए गए प्रमुख सुझाव –

* किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या संदेश पर प्रतिक्रिया न करें।
* ओटीपी, पासवर्ड या बैंक संबंधी जानकारी किसी से साझा न करें।
* फर्जी लोन एप्लिकेशन, अशोभनीय वीडियो कॉल और डिजिटल गिरफ्तारी जैसे झांसे से सावधान रहें।
* किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत संपर्क करें या नजदीकी थाना अथवा साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।

👉*जन संदेश*
जागरूकता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।
डिजिटल युग में सतर्कता, समझदारी और समय पर की गई कार्रवाई ही साइबर अपराधों से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है।

keyboard_arrow_up
Skip to content