पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने दिनांक 20 सितम्बर 2025 को आरक्षक कृष्णकांत दुबेदी को हार्टफुलनेस ध्यान के प्रमाणिक प्रशिक्षक का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

🔸यह उपलब्धि मध्यप्रदेश पुलिस एवं अंतरराष्ट्रीय संस्था हार्टफुलनेस के मध्य हुए ऐतिहासिक एमओयू के अंतर्गत संभव हुई है। इस पहल के तहत प्रदेशभर से चुने गए 69 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी हैदराबाद स्थित कान्हा शांति वनम में प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे हैं। इस प्रशिक्षण दल में आरआई., डीएसपी., सूबेदार, टीआई., एसआई., एएसआई. और कांस्टेबल जैसे विभिन्न पदों पर कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

👉टीकमगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले आरक्षक कृष्णकांत दुबेदी ने प्रशिक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर हार्टफुलनेस संस्था के जिला हार्टफुलनेस कोडिनेटर नितिन कुमार बबेले एवं प्रशिक्षक जी.आर. प्रजापति भी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने प्रमाण पत्र भेंट करते हुए कहा—

> “हार्टफुलनेस ध्यान पुलिस कर्मियों और आमजन, दोनों के जीवन में संतुलन और शांति लाने का माध्यम है। कृष्णकांत दुबेदी का प्रशिक्षक के रूप में योगदान विभाग के साथ-साथ समाज को भी लाभान्वित करेगा।”

🔺हार्ट फुलनेस संस्था की ओर से जिला हार्टफुलनेस कोडिनेटर नितिन कुमार बबेले ने पुलिस अधीक्षक को पत्रिका और प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

🔺हार्टफुलनेस संस्था निरंतर पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को तनावमुक्त एवं सकारात्मक बनाए रखने के लिए कार्यरत है। चूँकि पुलिस कर्मियों को विपरीत परिस्थितियों में निरंतर दबाव के बीच कार्य करना पड़ता है, ऐसे में यह प्रशिक्षण उन्हें मानसिक सशक्तता प्रदान करेगा।

✨पुलिस विभाग के साथ अन्य शासकीय संगठनों एवं स्कूल महाविद्यालय के छात्रों एवं आम जनता हेतु पुलिस विभाग द्वारा तीन परिचयात्मक सत्र आयोजित किया जाना प्रस्तावित हैं

keyboard_arrow_up
Skip to content