थाना कोतवाली अंतर्गत लूट एवं झपटमारी निम्नलिखित घटनाओं का किया गया खुलासा
प्रथम घटना – दिनांक 07.07.24 को फरियादी महेन्द्र सिंह पुत्र सरमन लाल लोधी उम्र 25 साल निवासी मातौली द्वारा चार व्यक्तियों के विरूद्ध दिनांक 07.07.24 को रात बजे सागर बायपास रोड टीकमगढ पर फरियादी के 14,700/- रूपये छीनकर ले जाने संबंधी रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं0 587/24 धारा 304(2) बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
द्वितीय घटना- दिनांक 08.07.24 को फरियादी नरेन्द्र राजपूत पुत्र जोराबल राजपूत उम्र 20 साल नि0 ग्राम माडूमर द्वारा तीन व्यक्तियों के विरूद्ध दिनांक 07.07.24 को रात 07.30 बजे सागर बायपास रोड टीकमगढ पर फरियादी के साथ मारपीट कर 20000/- रूपये लूट कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं0 590/24 धारा 309(4) बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश :-उक्त घटनाओं को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में उक्त घटनाओं में गए मशरूका सहित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा लूट व झपटमारी की घटना करने वाले तीन व्यक्तियों को पकडा गया ।
पुलिस अभिरक्षा में लिए गए आरोपी- तीनों व्यक्ति नाबालिग होने से विधि विवादित किशोरों को अभिरक्षा में लिया गया।
जप्त मसरूका – दोनो अपराधों में कुल 17,000/- रूपये नगद जप्त किये गये।
सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद राज, उनि0 संदीप चौधरी, प्रआर0 361 महेश कुमार, प्र0आर0 247 मनोज, प्र0आर0 272 बृजकिशोर, प्र0आर0 644 सतीष शर्मा, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र,आर0 541 अनिल पचौरी, आर0 447 आशीष भट्ट की अहम भूमिका रही ।
नोट:- यदि किसी राजमार्ग एवं सुनसान इलाके में किसी पुरूष अथवा महिला के साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटित होती है, तो वह इसकी रिपोर्ट थाने पर कर सकता । यदि वह व्यक्ति अपने नाम को उजागर नहीं करना चाहता है । तो उसका नाम गुप्त रखा जावेगा।