पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध मादक/नशीले पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी द्वारा दिनांक 23/12/2024 की रात्रि में अवैध शराब परिवहन की मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम बलदेवपुरा से ग्राम कंदवा रोड पर घेराबंदी की गई ,मुखबिर सूचना अनुरूप नीले रंग की बिना नबर की अल्टो गाडी आते हुये दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया किन्तु गाडी चालक गाडी को तेजगति से भगाकर ले गया वाहन का पीछा किया जो आगे गाडी को छोड़कर भाग गया । गाडी को चैक किया गया जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई थी ।उक्त मामले में 19 पेटी अवैध देशी मदिरा कुल मात्रा 170 लीटर कीमती 90170/- रूपये मय गाडी अल्टो कीमती 250000/-रूपए कुल मशरूका 340170/-रूपए जप्त की गई।

सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी थाना प्रभारी जतारा, उप निरीक्षक संदीप चौधरी प्रआर0 117 नरेन्द्र लोधी, प्रआर0 अमरचंद, आर० 43 मनोज सविता, आर0 640 राघवेन्द्र रावत, आर0 632 रूपेश दीक्षित, प्रआर० चालक 184 पुष्पेन्द्र शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content