पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशानुसार जनहित एवं नागरिक सहायता की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से टीकमगढ़ जिले में “हेल्पिंग हैंड” अभियान संचालित किया जा रहा है। यह अभियान पुलिस सेवा में संवेदनशीलता, मानवीयता एवं उत्तरदायित्वबोध को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

उक्त अभियान के अंतर्गत दिनांक 16 जुलाई 2025 को थाना दिगोड़ा पुलिस द्वारा एक सराहनीय मानवीय कार्य किया गया। ग्राम बमहोरी खास में एक अज्ञात व्यक्ति के अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़े होने की सूचना प्राप्त होते ही थाना दिगोड़ा का पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा।

तत्परता एवं सजगता के साथ कार्य करते हुए पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया एवं होश में आने पर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पुनू केवट निवासी बमहोरी खास बताया जिसे सकुशल उसके घर पर छोड़ा गया ।

प्रशासनिक उद्देश्य एवं संदेश:*

पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा कि

> “पुलिस की भूमिका केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि संकट के समय नागरिकों की सहायता करना भी हमारा कर्तव्य है। ‘हेल्पिंग हैंड’ अभियान इसी सोच का प्रभावी प्रतिबिंब है, जिसका उद्देश्य है—हर जरूरतमंद तक समय पर सहायता पहुँचाना।”

निरंतर प्रयास की दिशा में संकल्प:

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा “हेल्पिंग हैंड” अभियान जिलेभर में निरंतर रूप से संचालित किया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों को न केवल सुरक्षा, बल्कि संवेदनशील पुलिस सेवा का अनुभव भी प्राप्त हो सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content