पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा दिनांक 18/07/2025 को पुलिस लाइन ग्राउंड पर “पर्यावरण संरक्षण अभियान” के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।

👉 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं तथा जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्याओं से निपटने के लिए वृक्षारोपण एक प्रभावी कदम है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

👉 पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई द्वारा जिला स्तर पर पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा थाना /चौकी परिसर में वृक्षारोपण किया गया है साथ क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण संरक्षण करने हेतु एवं वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

🔸वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्य के माध्यम से सभी को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया गया।

🔸इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, सुबेदार आर्या पाराशर, उप निरीक्षक मयंक नगाइच, सहायक उपनिरीक्षक हफीज खान, प्रधान आरक्षक खलील खान, रहमान खान,कृष्णकांत द्विवेदी, आरक्षक शुभंजय , पुष्पेंद्र सहित नवआरक्षक उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content