पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आज दिनांक 31 जुलाई 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम में “जेआईवी दया फाउंडेशन” के सहयोग से “प्री-स्कूल पोषण एवं शिक्षा कार्यक्रम” का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2026 तक जिले के विभिन्न ग्रामों में संचालित किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, एनजीओ ग्रामीण स्वालंबन समिति के संचालक राजकुमार अहिरवार , उनकी टीम के प्रतिनिधिगण, तथा जिला पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

