पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आज दिनांक 31 जुलाई 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम में “जेआईवी दया फाउंडेशन” के सहयोग से “प्री-स्कूल पोषण एवं शिक्षा कार्यक्रम” का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2026 तक जिले के विभिन्न ग्रामों में संचालित किया जाएगा।
🔸कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्री-स्कूल आयु वर्ग के बच्चों को कुपोषण से बचाना तथा प्रारंभिक शिक्षा हेतु अनुकूल वातावरण प्रदान करना है। इस अवसर पर श्री मंडलोई द्वारा चयनित हितग्राही महिलाओं को पोषण संबंधी सामग्री एवं आवश्यक संसाधनों जैसे *गैस, चूल्हा, बर्तन, बिस्किट, दूध एवं स्कूल बैग* आदि वितरित किए गए।
उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, एनजीओ ग्रामीण स्वालंबन समिति के संचालक राजकुमार अहिरवार , उनकी टीम के प्रतिनिधिगण, तथा जिला पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
👉पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने अपने संबोधन में कहा कि “इस अभियान का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। कुपोषण मुक्त समाज की दिशा में यह एक ठोस और सकारात्मक पहल है, जिसमें पुलिस विभाग और सामाजिक संगठनों की सहभागिता अत्यंत सराहनीय है।”
💥कार्यक्रम के सफल संचालन में जेआईवी दया फाउंडेशन की प्रमुख भूमिका रही, तथा आगामी एक वर्ष तक यह अभियान सतत रूप से ग्राम स्तर पर क्रियान्वित किया जाएगा।
keyboard_arrow_up
Skip to content